ASANSOL

Train Accident Mock Drill : खड़गपुर रेलमंडल में किया गया दुर्घटना से बचाव का अभ्यास

बंगाल मिरर, खड़गपुर : Train Accident Mock Drill आपदा जोखिम नियुनीकरण मुहिम के तहत खड़गपुर रेलमंडल के डीआरएम   मंडल रेल प्रबंधक मनोरंजन प्रधा के दिशा-निर्देशन में  आपदा प्रबंधन एवं बचाव हेतु खड़गपुर रेलमंडल के नीमपुरा में  रेल दुर्घटना पर एक मेगा मॉक अभ्यास किया गया।मॉक ड्रिल के दौरान ट्रेन दुर्घटना पर एक परिदृश्य तैयार किया गया। जिसमें एक ट्रेन हादसे के दौरान कुछ यात्री अंदर फंस गए। तदनुसार, इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर को घटना के बारे में सूचित किया गया।

Train Accident Mock Drill

जिसने रेलवे के नियंत्रण कक्ष और सभी संबंधित हितधारकों को आपात प्रतिक्रिया के लिए सूचित किया। घटना स्थल पर पहुंचने पर  टीम ने प्रारंभिक आकलन किया और साथ ही ऑपरेशन का बेस, कमांड पोस्ट, मेडिकल पोस्ट, कम्युनिकेशन पोस्ट स्थापित किए गए।आकलन के तुरंत बाद टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और कटिंग टूल्स और उपकरणों का इस्तेमाल कर ट्रेन के डिब्बों में अनुलंब और क्षैतिज कटिंग कर गंभीर रूप से फंसे पीड़ितों को विभिन्न रस्सी बचाव तकनीक के माध्यम से घायलों को बचाया गया। मेडिकल एजेंसियों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस पूरे अभ्यास के दौरान इंसिडेंट रिस्पोंस सिस्टम के दिशा-निर्देशों पर जोर दिया गया और इसका पालन किया गया ।  इस दौरान डीआरएम के नेतृत्व अपर मंडल रेल प्रबंधक गिरीश कुमार समेत रेलवे के तमाम सीनियर अधिकारियों की टीम मौजूद थी। 

खड़गपुर मंडल के राजभाषा विभाग द्वारा संगोष्ठी का आयोजन

Local Trains Resume : महीनों बाद जानें कब से चलेंगी, क्या है निर्देश

Leave a Reply