ASANSOL

Asansol के 12 छठ घाटों का दौरा किया वाइस चेयरपर्सन ने

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम द्वारा युद्ध स्तर पर छठ की तैयारी की जा रही है। नगरनिगम के     वाइस चेयरपर्सन डा. अमिताभ बसु ने निगम के बोरो चार अंतर्गत आने वाले 12 छठ घाटों का दौरा किया और वहां चल रहे साफ-सफाई कार्यों का जायजा भी लिया। उनके साथ सहायक अभियंता काजल चक्रवर्ती, सैनिटेशन विभाग के कृष्णप्रसन्न घोष, हिदयुताल्लाह खान भी मौजूद थे। 

छठ घाटों का दौरा

बोरो चार के सबसे बड़े तालाब पद्द पुकुर, बर्फकल, नार्थ पॉइंट स्कूल समीप कई तालाबों का दौरा किया। डा. बसु ने कहा की बीते वर्ष 11 तालाब के घाटों में छठ पूजा का आयोजन किया गया था। लेकिन इस वर्ष 12 तालाबों में छठ घाट बनाए जायेंगे। उन्होंने कहा की बोरो चार अंतर्गत साफ-सफाई का काम 80 फीसदी तक कर लिया गया है।


 उन्होंने आगे कहा कि जिन घाटों तक जाने के रास्ते जर्जर हैं । उसकी मरम्मत की जायेगी। छठ से पहले काली पूजा है और उसके बाद काली मां की प्रतिमा का विसर्जन भी इन तालाबों में किया जायेगा। विसर्जन के बाद सभी तालाबों से प्रतिमाओं के ढांचा को निकलकर एकबार फिर साफ़-सफाई की जाएगी।

ASANSOL में बूचड़खाना रेलवे ने ध्वस्त किया


उत्तराखंड हादसे में मृत 5 पर्यटकों के शव आज लाये जायेंगे
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *