ASANSOLBusiness

Asansol में इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर, 2022 जनवरी 7 से 17 तक

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : Asansol News In Hindi Live शनिवार को आसनसोल चैंबर आफ कामर्स द्वारा मुर्गासोल स्थित चैंबर  भवन में प्रेस कांफ्रेंस किया गया जहां आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी,  चैंबर के सचिव शंभूनाथ झा सहित ने बुकलेट जरी किया। चैंबर सचिव शंभूनाथ झा ने कहा कि  2022 में सात से 17 जनवरी तक आसनसोल के पोलो मैदान में एक विशाल ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाएगा । इसका आयोजन आसनसोल चेंबर आफ कामर्स और सिसिजि द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा । इस ट्रेड फेयर में 16 प्रदेश और सात विदेशी मुल्क भी हिस्सा लेंगे । इस ट्रेड फेयर में कुल 150 स्टाल लगाए जाएंगे जिनमें देश विदेश के उद्योगपति अपने अपने उत्पादों की जानकारीओं का आदान प्रदान करेंगे ।

ग्रैंड ट्रेड फेयर


  

चेयरपर्सनअमरनाथ चटर्जी ने इस आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से इस आयोजन के लिए पुर्ण सहयोग दिया जाएगा । हालांकि उन्होंने आसनसोल चेंबर को पहले पुलिस से अनुमति लेने की सलाह दी । इनका कहना था कि चुंकि कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं इसी वजह से जिला शासक से पहले पुलिस की अनुमति लेना जरूरी है ।  इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर नाम की इस किताब में आने वाले ट्रेड फेयर को लेकर तमाम जानकारियां दी गई हैं


ASANSOL में Fake DSP, CPVF समेत 2 गिरफ्तार

ASANSOL में बूचड़खाना रेलवे ने ध्वस्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *