ASANSOL में बूचड़खाना रेलवे ने ध्वस्त किया
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : ASANSOL में रेलवे ने ध्वस्त किया बूचड़खाना। आसनसोल में डीआरएम कार्यालय के विपरीत स्थित बूचड़खाने को रेलवे प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है। रेल प्रशासन के निर्देश पर आरपीएफ द्वारा यह कार्रवाई की गई है।




बताया जाता है कि यह बूचड़खाना ब्रिटिशकाल से ही यहां संचालित हो रहा था। लंबे समय से इसे बंद करने की मांग भी की जा रही थी । इसे लेकर कई बार शिकायत भी हो चुकी थी। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की मध्यरात्रि के बाद यह कार्रवाई की गई कड़ी सुरक्षा के बीच बूचड़खाने को ध्वस्त कर दिया गया ।
शनिवार की सुबह यहां जब लोग पहुंचे तो देख रहे हैं कि बूचड़खाना नेस्तनाबूत हो चुका है। रेलवे प्रशासन ने उस ओर जाने वाले मार्ग को भी टीन का शेड लगाकर सील कर दिया है। बताया जाता है कि RLDA द्वारा यह जमीन लीज पर आवंटित कर दी गई है इसलिए इसे खाली कराया गया है ताकि इसे हैंड ओवर किया जा सके.
गौरतलब है कि रेलपार के कसाई मोहल्ला इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बूचड़खाना वर्षों से चल रहा है । प्रशासन द्वारा इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। करीब 10 साल पहले कहा गया था कि यहां बूचड़खाने को आधुनिकीकरण किया जाएगा। ताकि प्रदूषण न फैले लेकिन आज तक कुछ नहीं हो पाया इसे लेकर कई बार विवाद होता रहा है। यहां से देश के विभिन्न हिस्सों में पशुओं का मांस भेजा जाता है की जाती है।