ASANSOLBengali NewsRANIGANJ-JAMURIA

Uttarakhand Accident में मृत शिल्पांचल के 5 पर्यटकों के शव सरकारी पहल पर लाये गये, कोलकाता से मंत्री मलय घटक भी साथ आये, परिजनों से मिल दी सांत्वना

बंगाल मिरर, आसनसोल : Uttarakhand Accident बीते दिनों उत्तराखंड में हुए एक बस दुर्घटना में मृत पाचों पर्यटक के शव शनिवार को शिल्पांचल पहुंचा। कोलकाता तक हवाई मार्ग से आने के बाद राज्य सरकार की पहल पर शवों को एयरपोर्ट से उनके परिजनों चतततक पहुंचाया गया। साथ में राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक खुद थे।  आसनसोल के महिशीला इलाके के अरविंद पल्ली की रहने वालीं श्रावणी चक्रवर्ती भी थीं। शनिवार को राज्य के विधि, कानुन व लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ने अपनी निगरानी में इनके शव को महिशीला में इनके घर पंहुचा दिया।

इस संदर्भ में मलय घटक ने कहा यह बहुत ही दुखद घटना है जिसमें पांच सैलानियों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि जैसे ही मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी को हादसे के बारे में पता चला उन्होंने बिना कोई वक्त गंवाएं उनकी मदद के लिए जरुरी कदम उठाए। मलय घटक ने कहा कि आज सुबह की फ्लाईट से पहले तीन शव बाद में एक अन्य फ्लाईट से दो और शवों को कोलकाता लाया गया। इसके उपरांत ममता बनर्जी के निर्देश पर उन्होंने और अरुप विश्वास ने सभी शवों को अपनी हिफाजत में लिया और उनको उनके परिजनों के घरों तक पंहुचाया। मंत्री मलय घटक ने कहा की चुंकि यह हादसा दुसरे राज्य में हुआ था इसलिए परिवार के लोगों के लिए शवों को अपने स्तर पर लेकर आना काफी मुशकिल होता। यही वजह है कि ममता बनर्जी ने मानवता की नजीर पेश करते हुए इन शवों को इनके परिजनों तक पंहुचाया।

পর্যটকদের দেহ

रानीगंज के दो पर्यटकों का पार्थिव शरीर उतराखंड से पंहुचा उनके आवास


देवभूमि उत्तराखंड के यात्रा में निकले रानीगंज के लोकप्रिय माकपा एवं सीटू नेता किशोर घटक की मृत्यु रोड एक्सीडेंट में हो गई है। आज उनके पार्थिव शरीर को रानीगंज सियार सोल राजबारी के पैतृक निवास पर लाया गया। उनके शव को देखते ही पूरा इलाका मातम में तब्दील हो गया, शोक की लहर बहने लगी हर कोई चाहता था एक झलक उसके अंतिम दर्शन की। वही माकपा के पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी, पूर्व विधायक रुनु दत्ता, पूर्व विधायक जहाँनारा खान, सीटू नेता विवेक होम चौधरी उपस्थित थे सभी ने उन्हें भाव विभोर होकर श्रद्धांजलि दिए एवं किशोर घटक अमर रहेगा का नारा लगाए।

পর্যটকদের দেহ

घटनास्थल पर उपस्थित रानीगंज के पूर्व विधायक रूनु दत्ता ने कहा कि अभूतपूर्व पार्टी की क्षति हुई है। वहीं पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी ने कहा ऐसी स्थिति में मैं एक ही शब्द कह सकता हूं हम लोग बहुत मर्मआहत हुए हैं दुखी हैं। उनके सहयोगी रहे फाल्गुनी चटर्जी ने कहा ऐसे इंसान बहुत कम होते हैं जो दूसरे के लिए समर्पित होते हैं। उनके सहयोगी एवं साथ में काम करने वाले युवक मोयनाथ मंडल ने भाव विभोर शब्दों में कहा कि किशोर घटक समर्पण के भाव से अपने जीवन को श्रमिकों के लिए समर्पित कर दिया उन्होंने विवाह नहीं की लेकिन सभी का दर्द समझते थे

Uttarakhand Accident में मृत

उन्होंने पिछले दिनों खुलेआम एक नहीं अनेकों सभा में कहा कि प्रश्न यह उठता है कि कोयला उद्योग का राष्ट्रीयकरण जिस भावनाओं के साथ की गई थी क्या उस आदर्शों का सम्मान कर पाएगी या फिर निजी करण की ओर चले जाएगी जहां श्रमिकों का शोषण जरूरतमंदों का शोषण एवं इस अंचल का विनाश हो जाएगा। स्वर्गीय घटक का सब रानीगंज स्थित श्रमिक भवन में एवं कुनूस्टोरिया एरिया मैं भी श्रद्धांजलि दी गई स्वर्गीय घटक ईसीएल के कनुस्तूरिया एरिया के अंतर्गत कार्यरत थे वहां के महाप्रबंधक एस के सिन्हा एवं अधिकारियों के साथ साथ तमाम श्रमिक संगठनों की ओर से उन्हें श्रमिकों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किए।

त्रिवेणी देवी भालोतिया कॉलेज के लाइब्रेरियन टीपू खां की पत्नी चंदना खां का शव आज दोपहर लगभग 3:00 बजे लाया गया। कॉलेज परिसर में उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, अध्यक्ष रूपेश यादव, साधन सिंह, छात्र संसद के रेहान खान, कॉलेज के अध्यापक सदस्यगण उपस्थित थे। उपस्थित लोगों ने भाव विभोर होकर उन्हें श्रद्धांजलि दिए एवं विधायक श्री बनर्जी ने कहा कि दुखद घटना है। इन के इस घटना को लेकर हम लोग काफी दुखी है लेकिन ईश्वर की जो मर्जी होती है वही होता है।

Uttarakhand Accident उत्तराखंड की यात्रा करने के बाद शनिवार को दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री के सेवानिवृत्त कर्मचारी सुब्रत भट्टाचार्य और उनकी पत्नी रूना भट्टाचार्य दुर्गापुर के धान्दाबाग रवींद्रपल्ली स्थित अपने घर लौटने वाले थे। लेकिन यात्रा पर जाने की लत ही दुर्गापुर के भट्टाचार्य दंपति के लिए काल बन गया। शनिवार को सही सलामत घर लौटने के बजाय इस दिन भट्टाचार्य दंपति का ताबूत में बंद पार्थिव शरीर दुर्गापुर स्थित उनके घर लौटा।

इस दिन भट्टाचार्य दंपति के पार्थिव शरीर के साथ राज्य के कानून और लोक निर्माण मंत्री सह आसनसोल के विधायक मलय घटक, दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती, निगम के चेयरमैन मृगेन्द्र नाथ पाल, पार्षद सुशील चटर्जी, पार्षद देवव्रत साईं, दुर्गापुर नगर निगम के जल दफ्तर केएमआईसी दीपंकर लहा और प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी दुर्गापुर पहुंचे। ठीक 2 बजकर 5 मिनट पर सुब्रत भट्टाचार्य और उनकी पत्नी रूना भट्टाचार्य का शव दुर्गापुर पहुंचा। इससे पहले ही दुर्गापुर के धान्दाबाग में रवींद्र पल्ली के घर के सामने क्षेत्र के दो जाने-पहचाने चेहरों को आखिरी बार देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

Uttarakhand Accident मृत सुब्रत भट्टाचार्य के सहकर्मी और रिश्तेदार भी पहले से वहाँ मौजूद थे। दुर्गापुर नगर निगम कार्यालय के समक्ष मृत दंपत्ति को श्रद्धांजलि दी गई। राज्य मंत्री मलय घटक ने कहा कि दुर्घटना की खबर मिलते ही सरकार परिवार के पास पहुंच गई थी। अभी पूरा इलाका मातम के साये में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *