Burnpur शिवस्थान में रक्तदान शिविर, मंत्री ने रक्तादाताओं को किया सम्मानित
बंगाल मिरर, बर्नपुर : बर्नपुर शिवस्थान टेम्पल कमिटी और बर्नपुर शिवस्थान महावीर दल अखाड़ा की और से रविवार को शिवस्थान परिसर में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन राज्य के कानून, विधि व लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ने रक्तदाताओं को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर किया।
डॉ मनीष झा, पवन गुटगुटिया, राजेश सिंह, अखाड़ा समिति सचिव गौरी शंकर सिंह, मंदिर समिति सचिव ओम प्रकाश सिंह, बलबीर सिंह, राजनाथ सिंह ,द्वारका प्रसाद शुक्ला, बैजू ठाकुर, संजय सिंह, हरजीतसिंह , बालेश्वर यादव, संतोष झा, प्रदीप कुमार शाह, दीपक कुमार राजदेव ,सुजीत गौर, संदीप सिंह, बिजय सिंह, सोनू सिंह सहित संस्था के सैकड़ो सदस्य और गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
अपने वक्तव्य में मंत्री मलय घटक ने कहा की कोरोना काल में शिवस्थान कमिटी द्वारा लगातार सेवामुल्क कार्य किया जरह है। आज भी रक्त की कमी को देखते हुए शिवस्थान कमिटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिससे की ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर किया जा सकें। उन्होंने शिवस्थान कमिटी सदस्यों को उनके द्वार आकिया जा रहें सेवामुल्क कार्यों की सराहना की।
Dasu का दावा हजारों भाजपाई टीएमसी में आने को तैयार, जितेन्द्र के आरोपों पर किया पलटवार
Asansol-Durgapur Police का विजया मिलन, विशिष्ट लोगों का सम्मान