ASANSOL

Asansol-Burdwan के बीच 12 जोड़ी Memu Trains, देखें Time Table

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : Asansol-Burdwan के बीच 12 जोड़ी Memu Trains, देखें Time Table. कोरोना संकट के कारण बीते करीब छह माह से बंद पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद था। रविवार से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरु हुआ। जिसके लिए राज्य सरकार की ओर से गाइड लाइन भी जारी किया गया था। जिसके कारण ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में कमी देखने को मिली। रेलवे सुरक्षा बल के वेस्ट पोस्ट के प्रभारी एसएन बारीक, सीआइटी मलय मजूमदार की देखरेख में संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मियों ने यात्रियों को मास्क लगाकर सफर करने के लिए प्रेरित किया। ट्रेन में भी शारीरिक दूरियों की पालन कराया जा रहा था।  दर्जनों यात्रियों ने खुशी जाहिर की एवं कहा कि रेलवे से आवागमन सस्ता एवं आरामदायक है। पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन से खुशी देखी गई। 

Asansol-Burdwan के बीच 12 जोड़ी Memu Trains, देखें Time Table

Memu Trains Time Table

पुलिस आयुक्त ने छठ घाट का किया दौरा, दिए निर्देश 

Social Media Crime : हसीनाओं से दोस्ती, जरा संभल के 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *