सावधान ! Railway Station में न करें यह गलती
बंगाल मिरर, आसनसोल : सावधान ! Railway Station में न करें यह गलती । किसी भी स्टेशन में अगर बिना मास्क पकड़े गये तो भरना पड़ेगा जुर्माना, पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार के निर्देस के बाद रेलवे द्वारा 31 अक्टूबर से राज्यभर में 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ लोकल ट्रेनों का परिचालन तो शुरू करने के साथ ही यात्रियों की असावधानी की वजह से कोरोना के बढ़ने का भी खतरा मंडराने लगा है।




इसी को ध्यान में रखते हुए आसनसोल रेलवे स्टेशन पर टीटीई को ऐसे लोगो को समझाने।में पसीना बहाना पड़ रहा है। यही नही टीटीई द्वारा बिना मास्क वाले लोगो को फाइन भी किया जा रहा है। यही नही के बार बिना मास्क वाले लोग पकड़े जाने बाद टीटीई से झगड़ा करते भी देखे जा रहे है। इसलिए बिना मास्क न जाये, कोरोना के खतरे के साथ जुर्मान भरने से भी बचें।
West bengal में Property खरीदनेवालों को बड़ी राहत, ममता सरकार का निर्देश जारी
SAIL PAY REVISION NEWS : अधिकारी मस्त, कर्मचारी पस्त !
Asansol-Burdwan के बीच 12 जोड़ी Memu Trains, देखें Time Table