KULTI-BARAKAR

ADPC West Zone का विजया मिलन, विशिष्ट लोगों का हुआ सम्मान

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- (ADPC West Zone ) आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वरा मंगलवार को मैथन डैम के समीप थर्ड डाईक स्थित (वेस्ट जॉन) पुलिस द्वारा दुर्गापूजा ”विजय सम्मेलन” का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्यरूप से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार निलकांतम(आईपीएस), डीसीपी(वेस्ट) अभिषेक मोदी(आईपीएस), एसीपी (कुल्टी) उमर अली मोल्ला समेत कई उच्च अधिकारी एवं वेस्ट जॉन के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे। विजय सम्मेलन में पुलिस द्वारा समाज के विभिन्न धर्म गुरुओं को शिल्पांचल में धार्मिक सौहार्द को बनाएं रखने एवं बढ़ावा देने के लिए मंच से सम्मानित किया गया। इस दौरान दुर्गापूजा में विधि-व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए क्षेत्र के पुलिस अधिकारी, तथा सिविक वोलेंटियर को भी मंच से सम्मानित किया गया। वही पुलिस ने मंच से शिल्पांचल के चार वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मानित करते हुए पत्रकारों की सराहना की।

ADPC West Zone

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार निलकांतम(आईपीएस) ने कहा कि में पहली बार मैथन डैम आया हूँ, यहाँ की मनोरम दृश्य से बहुत प्रभावित हुआ हूँ। पूरे शिल्पांचल की जनता को दुर्गापूजा, कालीपूजा, ईद मिलादुन्नबी और छठ की सुभकामना। उन्होंने आपसी सौहार्द को बल देते हुए कहा शिल्पांचल में कोविड महामारी के बीच भी शांति और सौहार्द के साथ दुर्गापूजा का समापन हुआ, जिसमें सभी धर्मों के लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भरपूर सहयोग मिला आज इसी उपलक्ष्य में विजय सम्मेलन का आयोजन किया गया है, आशा करते है आने वाली दिनों में भी हमलोग आपस में मिल-जुलकर सौहार्द के साथ सभी त्यौहार मनायेंगें। 

मौके पर उपस्थित विशिस्ट अतिथि बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने पुलिस की सराहन करते हुए कहा कि पूरे पश्चिम बर्दवान में आज अपराध नियंत्रण, सड़क दुर्घटना, सामाजिक कार्य, और साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा जब हम परिवार के साथ आनंन्द और उत्शव मना रहे होते है तब पुलिस अपने परिजनों से दूर दिन रात हमारी सुरक्षा में मुस्तैद रहते है। मौके पर कुल्टी थाना प्रभारी असीम मजुमदार, सालानपुर थाना प्रभारी, पवित्र कुमार गांगुली, चित्तरंजन थाना प्रभारी अतिंद्रनाथ दत्तो, हीरापुर सीआई सिबनाथ पॉल, हीरापुर थाना प्रभारी प्रसेनजित रॉय, बाराबनी थाना प्रभारी अरिंदम मंडल, कुल्टी ट्रैफिक प्रभारी सुभेन्दु चैटर्जी, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल, नियामतपुर फाड़ी प्रभारी अमित हलदर, कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी उत्पल घोषाल समेत भारी संख्या में पुलिस अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

SAIL NEWS PAY REVISION : अधिकारियों और कर्मियों की दिवाली होगी बंपर ! आज खाते में आएगी एरियर की राशि !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *