Asansol Durgapur में आकर्षण का केन्द्र बनें भव्य पंडाल, प्रतिमायें, देखें तस्वीरों में
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Durgapur News )कालीपूजा को लेकर शिल्पांचलवासियों में उत्साह देखा जा रहा है। विभिन्न हिस्सों में भव्य प्रतिमा एवं पंडाल आकर्षण का केन्द्र है। कोरोन संकट के कारण इस बार मेला का आयोजन न होने से निराशा। लेकिन आसनसोल से लेकर बर्नपुर और दुर्गापुर में भव्य पंडाल और प्रतिमा श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे हैं।कल शाम दुर्गापुर में पूजा पंडाल का उद्घाटन डीएम एस अरुण प्रसाद, पांडवेश्वर विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने किया। विधायक ने पांडवेश्वर के विभिन्न हिस्सों में पंडालों का उद्घाटन किया। वहीं जामुड़िया में विधायक हरेराम सिंह ने पूजा पंडाल का उद्घाटन किया।