KULTI-BARAKARधर्म-अध्यात्म

Kulti में मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा पर सप्ताहव्यापी कार्यक्रम संपन्न

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के एल सी मोड में युवक बृंद कमिटि द्वारा मंदिर निर्माण तथा मूर्ति स्थापना , प्राण प्रतिष्ठा तथा नर नारायण सेवा के साथ सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ। इस संबंध में बताया जाता है कि मंदिर का नवनिर्माण कर उसमें मां श्यामा काली की शिला की मूर्ति की स्थापना किया गया ।इस दौरान सर्वप्रथम कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाला गया । जिसमें काफी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने भाग लेकर अपने अपने सर पर कलश धारण किया ।कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से निकलकर हनुमान चढ़ाई ,बेगुनिया मोड़ होते हुए बराकर नदी तट पहुंचा ।

इसके बाद बर्दवान टोल से आए पंडित शुभेंदु राय ,धनंजय राय ,तथा मृत्युंजय राय की देखरेख में मंत्रोच्चार के साथ मूर्ति स्थापना , प्राण प्रतिष्ठा , यज्ञ ,अनुष्ठान ,चंडी पाठ का आयोजन किया गया । मंदिर के निर्माण कार्य ,मूर्ति स्थापना तथा धार्मिक आयोजन में विशेष रुप से टीएमसी के जिला चेयरमैन उज्जवल चटर्जी तथा ,सोरूबाला घोषाल , रमेश गुप्ता का सराहनीय योगदान है । सप्ताह ब्यापी धार्मिक अनुष्ठान का उद्घाटन टीएमसी के जिला चेयरमैन उज्जवल चटर्जी ने किया ।

इसके बाद एक सप्ताह तक लगातार क्रमबद्ध तरीके से धार्मिक अनुष्ठान चलता गया और शनिवार को अंतिम दिन नर नारायण सेवा के साथ आयोजन समाप्त हुआ । धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में संस्था के अध्यक्ष भानु सिंह ,सचिव जय राउत, प्रदीप मौर्या , लखीकांत घोष , श्यामल चटर्जी शिव शंकर गुप्ता ,गुल्लू बर्मन ,संकेत तुलसियान ,सोमेन घोष , समीर खां , सहित आसपास के लोगों का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *