ASANSOL

Asansol के Wax Museum, शीशमहल के दीदार को पहुंचे मंत्री

बंगाल मिरर, आसनसोल : (Asansol News In Hindi ) आसनसोल के प्रसिद्ध मूर्तिकार सुशांत रॉय द्वारा मोहिशीला में बनाये गये शानदार वैक्स म्यूजियम के साथ  शीशमहल को देखने के लिए राज्य के कानून एवं लोक निर्माण मंत्री मलय घटक शनिवार शाम को पहुंचे। उन्होंने भी सुशांत राय की कलाकारी की भूरि-भूरि प्रशंसा की।


 गौरतलब है कि  Asansol में शीशमहल पिछले एक साल से बनाया जा रहा था। कुल लागत करीब एक करोड़ रुपये है। इस महल की इमारत में “शीशमहल” पूरी तरह से कांच का बना है। मंत्री मलय घटक कहा कि आसनसोल की धरती पर इस अनोखे वैक्स म्यूजियम एवं शीशमहल देखकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि भारत के अन्य हिस्सों में भी ऐसी इमारतें हैं जिन्हें देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

अब आसनसोल (Asansol) में इस तरह के एक खूबसूरत शीशमहल के निर्माण के साथ, आसनसोल भी कुछ ऐसे शहरों की श्रेणी में आ गया है जिनके पास ऐसी उल्लेखनीय वास्तुकला है। उन्होंने इसके लिए सुशांत रॉय को बधाई दी.इस मौके पर सुशांत रॉय की बेटी स्नेहा रॉय समेत अन्य मौजूद रहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *