ASANSOL

Asansol में छठ के लिए लगाये गये Krishna Prasad के बैनर फाड़े, तनाव

बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol में छठ के लिए लगाये गये Krishna Prasad के बैनर फाड़े, तनाव। आसनसोल दक्षिण थानान्तर्गत आश्रम मोड़ के निकट तथा आराडांगा इलाके में कुछ अराजक तत्वों ने समाजसेवी कृष्णा प्रसाद द्वारा लगाये पोस्टर एवं गेट में उनकी तस्वीरें फाड़ दी है। जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। इस संबंध में कृष्णा प्रसाद ने कहा कि यह अत्यंत निंदनीय है, वह फिलहाल दुर्गापुर के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे है. वहां से लौटकर घटनास्थल पर जायेंगे।

Krishna Prasad के बैनर फाड़े

कृष्णा प्रसाद समर्थकों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उनके साथ युवा टीएमसी नेता चंकी सिंह, आशीष पटेल, रजत प्रसाद भी खबर पाकर आये। सभी ने घटना की निंदा की, इस तरह की हरकत करनेवालों पर कार्रवाई की मांग की। 

Eastern Railway कि इन ट्रेनों में कल से बिना रिजर्वेशन के यात्रा 

अवैध बालू कारोबार का सरगना परवेज दबोचा गया !

Leave a Reply