West Bengal

Eastern Railway कि इन ट्रेनों में कल से बिना रिजर्वेशन के यात्रा

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू :  ( Eastern Railway ) अब पूर्व रेलवे के  जोनल स्तर पर चलनेवाली ट्रेनों यात्री बिना रिजर्वेशन के भी यात्रा कर सकेंगे, कल यानि 8 नवंबर से यह सेवा शुरू होने जा रही है।  रेलवे ने लॉकडाउन के समय से ट्रेनों में यात्री भीड़ को कम करने के लिए अनारक्षित टिकट जारी करना बंद कर दिया है। इसके लिए मेल एक्सप्रेस समेत जोनल रेल में चलने वाली ट्रेनों में चढ़ने के लिए रिजर्व टिकट खरीदना पड़ता था। इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी हुई। इस बार जोनल लेवल की ट्रेनों में अनारक्षित टिकट दिए जा रहे हैं। ट्रेन के  दस में से पांच कमरे बिना रिजर्वेशन वाले यात्रियों के लिए  रहेंगे। 


( Eastern Railway ) 8 | नवंबर से, हावड़ा मंडल की सभी जोनल ट्रेनों में अनारक्षित टिकट जारी किए जाएंगे। हावड़ा-रामपुरहाट एक्सप्रेस, हावड़ा – सिउड़ी हूल एक्सप्रेस, हावड़ा – अजीमगंज, कविगुरु एक्सप्रेस, हावड़ा – जमालपुर एक्सप्रेस। सियालदह मंडल में इसी तरह लालगोला एक्सप्रेस में अनारक्षित टिकट के लिए पांच डिब्बे आवंटित किए जाएंगे. अनारक्षित टिकट नहीं देने से यात्रियों को खासी परेशानी हुई। हर समय आरक्षित टिकट नहीं मिलने, आरक्षित टिकटों के लिए अधिक भुगतान करने जैसी समस्याएं थीं।  रेलवे बोर्ड ने तब जोनल लेवल की ट्रेनों में अनारक्षित टिकटों की बिक्री की अनुमति दी थी। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि कुछ दिनों में अन्य मेल और एक्सप्रेस में अनारक्षित टिकटों की शुरुआत की जाएगी।

Laudoha जुआ खेलने के दौरान विवाद, पीट-पीटकर हत्या

Sail PAY REVISION News : 55 हजार इस्पात कर्मी पूछ रहे कब मिलेगा एरियर, यूनियन-प्रबंधन साइलेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *