मारवाड़ी युवा मंच ने दिवाली की खुशियां बाटी
बंगाल मिरर, आसनसोल : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा अपने राष्ट्र कार्यक्रम आनंद सब के लिए के तहत इस वर्ष एक नई पहल करते हुए अपनी विभिन्न शाखाओं के माध्यम से खुशियो की दिवाली कार्यक्रम के अंतर्गत एक लाख मिठाई के डिब्बे ( सोनपापड़ी के पैकेट ) वितरित करने का कार्यक्रम लिया गया है । इसी कार्यक्रम में अपनी सहभागिता हेतु मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा ने महाबीर स्थान मंदिर के बाहर अपने रोजाना चल रहे कार्यक्रम आप की रसोई में जहाँ जरूरतमंद लोगो को निः शुल्क रात्रि भोजन कराया जाता है , उनके साथ दिवाली की खुशियां बाटी , सभी को दिवाली की बधाई देते हुए भोजन के साथ मिठाई के डिब्बे और कपडे दिए ।




शाखा द्वारा एक छोटी सी पहल जरूरतमंदों के बीच खुशिया बाटने की। कार्यक्रम में महाबीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा , जगदीश शर्मा , प्रकाश अग्रवाल , आसनसोल शाखा के अध्यक्ष अभिषेक केड़िया , उपाध्यक्ष कुणाल अग्रवाल , कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल , अतुल सिंघानिया , विकाश जालान , राकेश अग्रवाल , संदीप सतरोडिया और प्रान्तीय उपाध्यक्ष सुदीप अग्रवाल उपस्थित थे।