Krishna Prasad के नेतृत्व में 1100 किलो लौकी वितरण
बंगाल मिरर, आसनसोल : लोक आस्था के महापर्व छठ के नहाय खाय के अवसर पर ली क्लब के सचिव, प्रभु छठ घाट पर भव्य छठ के आयोजक विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में आसनसोल के विभिन्न भागों जैसे कल्ला मोड़ ,बेलडांगा, भुइयां पाड़ा, मंगू साहू मोड़ , गोपाल नगर ,रामकिशन डंगाल में आस्था के महापर्व छठ के पहले दिन के पूजा के लिए ११०० किलो लौकी का वितरण किया गया ।




Chhath Mahaparv नहाए खाए के साथ शुरू, प्रभु छठ घाट से लेकर दामोदर भूतनाथ मंदिर घाट तक जोरदार तैयारी