Barakar में कल तक अवैध कब्जा हटाने की मोहलत, माइकिंग से मचा हड़कंप
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- आसनसोल नगर निगम द्वारा शुक्रवार को दूसरी बार सभी दुकानदारों को सरकारी नालियों से अवैध कब्जा हटाने का सख्त निर्देश दिया गया ।इस दौरान सेनेटरी विभाग के कर्मचारी शुक्रवार को बराकर बाजार पहुंचे और उन्होंने बराकर बाजार में माइकिंग कर सभी दुकानदारों को चेतावनी दी की रविवार तक सभी लोग सरकारी नालियों से अवैध कब्जा हटा दें ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211112-WA0070-500x272.jpg)
नगर निगम को सरकारी नालियां अवैध कब्जा मुक्त चाहिए । ऐसा नहीं करने वालों पर कार्यवाही भी की जाएगी । निगम की यह घोषणा सुनते ही पूरे बराकर बाजार के अवैध कब्जादारो मे हड़कंप मच गया है ।निगम द्वारा यह माइकिंग बस स्टैंड ,बेगुनिया मोड़ तथा बराकर रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर जा कर निगम कर्मचारियों द्वारा किया गया।