नगरनिगम के अल्टीमेटम का असर, खुद हटाया अतिक्रमण
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- बराकर मिनी बस स्टैंड से बेगुनिया मोड ओर बराकर स्टेशन रोड तक नाले की सफाई को लेकर और अवैध कब्जा को लेकर आसनसोल नगर निगम ने 1 हफ्ते का वक्त दिया गया। जिसके बाद आज जो की अखरी दिन है रात 12 बजे तक अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। आज रविवार को बराकर में सड़क के दोनों ओर से दुकानदारों ने अपना अवैध अतिक्रमण खुद से हटाया। स्थानीय दुकानदारों ने खुद ही अपना कब्जा तोड़ना शुरू कर दिया है।
आसनसोल नगर निगम बोर्ड सद्स्य चंद्रशेखर कुंडू के नेतृत्व में निगम के अभियंता एवं सैनिटेशन विभाग की टीम ने आज फिर इलाके का दौरा कर माइकिंग किया। लेकिन बुल्डोजर के खौफ से लोगो को खुद ही अपना कब्जा हटाते देखा गया। विभिन्न स्थानों पर और हाई ड्रेन के ऊपर ही अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। जिसके कारण लोगों को पैदल चलने के लिए जगह नही है और हाई ड्रेन की सफाई नही हो पा रही है।
उन्होंने कहा कि लोग व्यापार करे ठीक है, लेकिन जनता की सुविधाओं को भी देखना होगा। और जो दुकानदार इस निर्देश का पालन नही करेगा तो नगर निगम उनके खिलाफ आने वाले दिनों में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Municipal Election में बूथ पर बढ़ेंगे वोटर, 17 को जारी होगी वोटर लिस्ट
When Asansol foot path will be cleared. From Godhuli more Gurudwara to Durga Market /Girija More road there is no foot path . Illegal Howkers have encroached the whole area. I request the Mayor and honourable Minister to look into the matter .As womens are facing too much problem .