इसीएल के परित्यक्त बंगले में जुआ अड्डा, पुलिस का छापा 4 गिरफ्तार, कार जब्त
बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर)/साबिर अली, आसनसोल : शिल्पांचल में जुआरी नये-नये ठिकाने तलाश रहे हैं, बड़े होटलों के बाद अब परित्यक्त क्वार्टरों में जुआ अड्डा का संचालन हो रहा है। कुल्टी थाना अंतर्गत डिसरगढ़ किलबर्न इलाके में ईसीएल के परित्यक्त बंगला में जुआ अड्डा का भंडाफोड़ पुलिस ने किया। पुलिस ने जुआ अड्डा पर छापा मारा और मौके से आसनसोल तथा बर्नपुर के 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से करीब 80 हजार रुपये नगद और एक कार को जब्त किये जाने की सूचना है।




सूत्रों के अनुसार यहां पर कुल्टी , बराकर और पारबेलिया के नामचीन जुआरियों द्वारा जुआ अड्डा का संचालन किया जा रहा था । पुलिस मामले में शामिल लोगों की तलाश में जुट गई है। गिरफ्तार किये गये चारों जुआरियों को कोर्ट भेजा गया। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही आसनसोल के बड़े होटल में जुआ अड्डा चल रहा था। जहां विभिन्न राज्यों के जुआरी दबोचे गये थे। वहीं पांडेश्वर इलाके में जुआ को लेकर हुए विवाद में एक की हत्या भी कर दी गई थी। बताया जाता है कि विभिन्न इलाकों में अभी भी जुआ अड्डा का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है।
BIRSA MUNDA JAYANTI : 15 नवंबर, भगवान बिरसा मुंडा जयंती ‘जनजातीय गौरव दिवस’
Asansol में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, हड़कंप, लोगों का सवाल बाजार में कब ?