ASANSOLKULTI-BARAKAR

Barakar जो खुद नहीं हटेंगे, उन्हें पुलिस हटायेगी

दो सौ सफाई कर्मियों को दिया गया राशन

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : (Asansol Barakar News Today )बड़ी ईमानदारी और लगन से सफाई कर्मचारियों ने इलाके में साफ सफाई किया वह काफी सरहनीय है उक्त बातें नगरनिगम बोर्ड के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने आज बेगुनिया स्तिथित सेनेटरी कार्यालय में सफाई कर्मचारियों को उत्साहित करते हुई बोल रहे थे। इस अवसरपर श्री चटर्जी ने कहा कि दुर्गापूजा के पूर्व से ही सभी कर्मचारियों ने मेहनत से नाली और रोड की सफाई किया है उन्होंने कहा कि सफाई की वजह से पूरे जिले में किसी प्रकार की संक्रमण नही फैला इस अवसर पर बराकर सफाई कार्यलय के 200 सफ़ाई कर्मचारियों को अनाज श्री चटर्जी के द्वारा दिया गया इस।अवसर पर बोर्ड के सद्स्य चन्द्रशेखर कुण्डू उपस्थित थे।


बस स्टैंड कनिकट रोड पर कच्चे नाली को पक्की ड्रेन बनाने का निर्देश दिया वही दूसरी ओर बराकर में नगरनिगम द्वारा अवैध रूप से नगरनिगम के जमीन पर दुकान लगाने वालों को ख़ाली करने के संबंध में बताया कि जो दुकानदार अपने से नहीं हटते तो पुलिस की सहयोग से खाली कराया जयेगा इसके अलावे मुकदमा भी किया जाएगा इस।अवसर पर सेनेटरी इंसपेक्टर दीप भटाचारजी ने दोनों।अतिथियों को स्वागत किया इस अवसर पर।काफी संख्या मेंसफ़ाई कर्मचारि।गण उपस्थित थे

Leave a Reply