Asansol में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, हड़कंप, लोगों का सवाल बाजार में कब ?
बंगाल मिरर, आसनसोल : (Asansol News live Today in Hindi) Asansol में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, हड़कंप, लोगों का सवाल बाजार में कब। आसनसोल नगरनिगम द्वारा सोमवार की सुबह डा बीसी राय रोड इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर दर्जनों दुकानों को तोड़ा गया। बोर्ड सदस्य श्याम सोरेन के नेतृत्व में निगम और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया।
श्याम सोरेन ने कहा कि मंत्री मलय घटक और चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी के निर्देश पर कार्रवाई की गई। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं होगा। वहीं लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या इस तरह का अभियान आसनसोल बाजार इलाके में भी चलेगा, जहां लोगों को पैदल चलने, पार्किंग की जगह नहीं है।
गौरतलब है कि चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने कहा था कि छठपूजा के बाद अतिक्रमण के खिलाफ कदम उठाया जायेगा वहीं बराकर में बोर्ड सदस्य चंद्रशेखर कुंडू की सख्ती के बाद लोगों ने खुद अतिक्रमण हटाया।