जयंती पर याद किये गये बिरसा मुंडा
बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। आसनसोल नगर निगम के 38 नंबर वार्ड के काली पहाड़ी कोड़ापाड़ा में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर प्रशासकीय बोर्ड के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने माल्यार्पण किया । यहां ब्लाक टीएमसी अध्यक्ष लखन ठाकुर, अमित रूद्र, पूर्व पार्षद सुकुल हेम्ब्रम, भरत दास, टीएमसी नेता मनोज हाजरा, प्रमोद सिंह, गोविंद हांसदा, सपन बाउरी, सिन्टु भुइयां आदि ने भी माल्यदान किया।
इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि बिरसा मुंडा ना सिर्फ एक महान आदिवासी समाज नेता थे बल्कि वह एक प्रखर स्वतंत्रता सेनानी थे । उनकी अगुवाई में आदिवासी समाज के लोग एकजुट हुए और अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया । उन्होंने बताया कि अगर बिरसा मुंडा के आदर्शों का अनुशरण किया जाए तो आदिवासी समाज का सर्वांगीण विकास होगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके सम्मान में इस वर्ष से छुट्टी की शुरूआत की है। शाम को यहां कई पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। ।
BIRSA MUNDA JAYANTI : 15 नवंबर, भगवान बिरसा मुंडा जयंती ‘जनजातीय गौरव दिवस’