नगरनिगम की चेतावनी का असर, लोग खुद तोड़ रहे अवैध निर्माण
बंगाल मिरर, साबिर अली/संजीव यादव कुल्टी- नगर निगम द्वारा बराकर बाजार से अवैध कब्जा हटाए जाने से आदेश के बाद आज कई लोग बाजार से अपना अपना अवैध कब्जा हटाते नजर आए। संबंध में बताया जाता है कि बराकर बाजार में अवैध कब्जेदारों द्वारा पूरे बाजार में अतिक्रमण कर लिया गया था जिसके परिणाम स्वरूप बाजार में प्रायः जाम की स्थिति बनी रहती थी और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था ।




जिसे देखते हुए आसनसोल नगर निगम ने बराकर बाजार को जाम मुक्त बनाने का बीड़ा उठाया और बाजार के सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया ।जिसके तहत बीते 2 दिनों तक नगर निगम द्वारा अवैध कब्जा वाले स्थानों को चिन्हित भी किया गया । इसी दौरान बेगुनिया बाजार तथा स्टेशन रोड के कई दुकानदारों तथा मकान मालिकों ने निशान को ध्यान में रखते हुए अवैध कब्जा हटाने का कार्य आरंभ कर दिया ।
जिसमें कई ऐसे ऐसे भवन हैं जिनका निर्माण अभी हाल ही में हुआ है लेकिन निगम के आदेश के बाद उन भवनों को भी तोड़ने का कार्य आरंभ कर दिया गया है । नगरनिगम बोर्ड सदस्य चंद्रशेखर कुंडू ने कहा कि अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। शहर सभी का है, इसलिए इसके विकास के लिए सभी को साथ देना होगा।