AADHAR केन्द्र सीतारामपुर डाकघर में खोलने की मांग, सौंपा ज्ञापन
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- सीतारामपुर और नियामतपुर एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है। जो व्यवसाय, शिक्षा आदि क्षेत्र में भी काफी महत्वपूर्ण है। लेकिन यहां आधार सेंटर नही होने के कारण लोगो को काफी समस्या हो रही है, चूंकि वर्तमान समय मे आधार कार्ड हर जगह इस्तेमाल हो रहा है, यहां तक की सरकारी राशन भी नही मिल रहा है। आधार कार्ड की महत्ता और लोगो की समस्याओं को देखते हुए नियामतपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने सीतारामपुर पोस्ट ऑफिस में आधार सेंटर खोलने को लेकर पोस्ट मास्टर को ज्ञापन सौपा।
मौके पर चेम्बर के सचिव गुरविंदर सिंह के अलावा अशोक सिंह, निर्मल गुप्ता मद्धेशिया, कामरुजमा खान आदि उपस्थित थे। इस संदर्भ में गुरविंदर सिंह ने कहा कि आधार कार्ड आज के समय मे काफी महत्वपूर्ण दसतावेज हो गया है, इसके बिना सभी तरह के कार्य बाधित हो रहे है, लेकिन नियामतपुर और सीतारामपुर में आधार कार्ड बनवाने का कोई केंद्र नही है, यदि सीतारामपुर पोस्ट ऑफिस में आधार सेंटर खुल जाता है तो सभी लोगो को सुविधाये होगी। वही पोस्ट मास्टर ने कहा कि आपके आवेदन को उच्चाधिकारी के पास पहुंचा देगे, वहां से जैसे निर्देश मिलेंगे हमलोग वैसा ही करेगे।
उन्होंने बताया कि यहां नेटवर्क की समस्या रहती है, चूंकि ब्रिटिश काल के भवन में पोस्ट ऑफिस चल रहा है, इसलिए आधार कार्ड का काम करने में समस्या होती है। जबकि गुरविंदर सिंह ने कहा कि जब सारे काम यहां पर ऑनलाइन हो रहे है तो आधारकार्ड बनाने में क्या समस्या होगी। उन्होंने कहा कि इसे लेकर हमलोग सुपरिटेंडेंट से मिलेंगे।
ASANSOL-ADRA Local Train कब चलेंगी, लोकल न चलने से हजारों लोगों को परेशानी