ASANSOL-BURNPUR

समाज में सभी को शिक्षा हासिल करने का अधिकार : एफके

बंगाल मिरर, बर्नपुर : पीस इंडिया और इंडो यूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल (ICSC) ने बर्नपुर में एजुकेशन अवेयरनेस और गरीब बच्चो में किताब और पाठ्य सामग्री वितरित किया गया कल  संडे को बर्नपुर के नरसिंहबांध, लालमटिया इलाका में पेस इंडिया (अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ) और इंडो यूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल (आईसीएससी) इंदौर। शिक्षा के महत्व को बताया गया और साथ ही साथ वहां के गरीब बच्चों में किताब, कॉपी और पाठ्य सामग्री वितरित किया गया।


  ये प्रोग्राम मी पीस इंडिया (इंटरनेशनल एनजीओ) के संस्थापक और अध्यक्ष फिरोज खान एफके, अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, जितेंद्र सिंह, राजू सिंह, टाइगर सिंह और बोहोत सारे लोग मौजूद थे।    पीस इंडिया (इंटरनेशनल एनजीओ) के संस्थापक और अध्यक्ष फिरोज खान एफके, प्रेसिडेंट प्रदीप प्रसाद ने बताया के ये इलाका में बहुत जल्दी एक एजुकेशन सेंटर खुला जाएगा जहां पर यहां के बच्चों को फ्री में ट्यूशन के साथ सारे बुक, कॉपी स्टडी मटेरियल और खाने का टिफिन मुफ्त दिया जाएगा। साथ ही साथ बोहोत सारा सोपोर्ट एक्टिविटीज और हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम होगा इसे बच्चों का शारीरिक और दिमागी ताकत और एनर्जी बना रहेगा।   समाज में हर वर्ग के लोगो को शिक्षा हासिल करना का अधिकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *