ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

शिक्षकों को जिला नेताओं का निर्देश गुटबाजी न करें, संगठन के लिए काम करें

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today) पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक एवं प्राइमरी शिक्षक समिति की नई जिला कमेटी की घोषणा कर दी गई है। इसी सिलसिले में पंचगछिया पार्टी ऑफिस एवं विधायक कार्यालय में माध्यमिक एवं प्राइमरी जिला कमेटी के शिक्षकों को लेकर एक सभा की गई। इस सभा में मुख्य रूप से उपस्थित थे तृणमूल पार्टी के जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय, चेयरमैन उज्जवल चटर्जी एवं प्राइमरी शिक्षक संगठन के स्टेट प्रेसिडेंट अशोक रुद्र। इस सभा में माध्यमिक शिक्षक समिति के जिला अध्यक्ष राजीव मुखर्जी ने सभी सदस्यों का परिचय कराया। 


विधान उपाध्याय एवं उज्जवल चटर्जी ने जिला अध्यक्षों को सम्मानित किया। जिला कमेटी के सदस्यों ने भी बारी बारी से विधान उपाध्याय उज्जवल चटर्जी एवं अशोक रूद्र को सम्मानित किया। इस अवसर पर विधान उपाध्याय ने कहा कि आप लोग सभी ममता बनर्जी को मानने वाले एवं उनके पद चिन्हों पर चलने वाले सम्मानीय शिक्षक गण है। आप लोग जिस पेशे से जुड़े हुए हैं उसका समाज में बहुत ही उच्च स्थान है। इसलिए आप लोग पहले अपने पेशागत कार्य को पूरा करें उसके बाद पार्टी के कामों में अपना योगदान दें। 


पार्टी के काम में योगदान देने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है जो जिस इलाके में रहते हैं वहीं पर पार्टी के लिए अपने विधायक के लिए और ममता बनर्जी के लिए काम करें और एक बात संगठन में कोई ग्रुप बाजी ना करें कमेटी में वैसे लोगों को रखें जो हमेशा नजर आते हैं पार्टी के लिए काम करते हैं। 
जिला चेयरमैन उज्जवल चटर्जी ने कहा कि पहले हम लोग सीपीएम के समय देखते थे की अधिकांश शिक्षक राजनीति में लिप्त रहते थे उनका स्कूलों में आना जाना कम रहता था लेकिन आज ममता बनर्जी के सरकार में ऐसी बात नहीं है। आज आप लोगों को जो दायित्व मिला है उसका निर्वहन अच्छी तरह से करें और यह ध्यान रखें किस संगठन में कोई ग्रुप बाजी ना करें क्योंकि इससे पार्टी कमजोर होती है। अगर कोई नाराज है तो उसको मनाने की कोशिश करें और फिर से अपने संगठन में लाए। 


ममता बनर्जी ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सारे काम किए हैं जिसका प्रचार आप सभी के माध्यम से होगा तो अच्छा होगा क्योंकि आप ही को समाज में ज्यादा सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। आप किसी को भी समझाइए वह तुरंत समझ जाएंगे। अशोक रूद्र ने कहा कि जिले के माध्यमिक एवं प्राइमरी संगठन के शिक्षक गण काफी अच्छा काम किए हैं इन 2 सालों में तो करुणा की परवाह किए बिना सड़कों पर उतरे हैं। लाखों रुपया चंदा इकट्ठा कर रिलीफ फंड में दान दिए हैं यहां तक की आम्फान पीड़ितों की सहायता हेतु वह सुंदरवन तक गए हैं। जगह-जगह पाठशाला ओं का आयोजन कराया गया शिक्षक उसमें जाकर पढ़ाते थे बच्चों को कलाम पेंसिल ड्राइंग बुक और भी जरूरत की चीजें संगठन की ओर से दिए गए थे। इस सभा में सैकड़ों संगठन के शिक्षा गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *