ASANSOL

समाजसेवी कृष्णा प्रसाद को जगद्धात्री पूजा कमेटी ने किया सम्मानित

बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचलके विशिष्ट समाजसेवी एवं व्यवसायी कृष्णा प्रसाद आरसीआई सार्वजनिक जगद्धात्री पूजा में  पहुंचे। यहां उन्होंने माता जगद्धात्री से आशीर्वाद। इस मौके पर पुजारी ने कृष्णा प्रसाद को तिलक लगाकर दीर्घायु एवं कुशलता की कामना की । वहीं आरसीआई जगद्धात्री पूजा कमेटी के सदस्यों ने उन्हें उत्तरीय पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया ।

इस मौके पर कृष्णा  प्रसाद ने कहा कि वह अपने जीवन के अहम समय जरूरतमंदों की सेवा में लगाते हैं । उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की मदद की कोई जरूरत हो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं। वह जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा तैयार हैं। इस दौरान आसनसोल नगरनिगम के बोर्ड सदस्य श्याम सोरेन समेत पूजा कमेटी के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply