ASANSOL

40 वां उर्स मुबारक के मौके पर दादा सरकार के चाहने वालों कि उमड़ी भारी भीड़

बंगाल मिरर, आसनसोल :  कुरानखानी , संदल , और चादर पोशी के लिए आए दूर दूर से दादा सरकार के दीवाने।जी हां मैं पश्चिम बंगाल के आसनसोल श्रीपुर हज़रत सैयद शाह अताउर रहमान नकशबंदी (दादा पीर) रहमतुल्लाह अलाह कि बात कर रहा हूँ।


हर साल कि तरह इसबार भी 3 दिवासीए दादा सरकार का उर्स मोबारक बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जारहा है 21 नोवम्बर को दादा सरकार का कुरानखानी 22 नवम्बर को दादा का संदल और 23 नवम्बर को दादा पीर कि चादर पोशी हुयी। इस 3 दिवासीए उर्स के मौके पर दादा सरकार के दोनो शाहबजादों ने और मज़ार प्रबंधन कमेटी के द्वारा दादा सरकार के जायरीनों के लिए लंगर के साथ साथ रहने के भी प्रबंध किया गया है ताकि दूर दूर से आए जायरीनों को किसी तरहकी कोई भी परेशानी न हो।


सज्जादानशी-हज़रत मौलाना सैयद शाह औनुर रहमान नकशबंदी, और हज़रत मौलाना सैयद शाह इरफानुर रहमान ने उर्स मोबारक संदल के मौके पर अल्लाह पाक से दुआ कि मेरे वतन के लोगों को हर दुख व परेशानी से दूर रखना। इस दर पर आने वाले हर लोगों का भाला हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *