ASANSOL

ECL में नौकरी का मौका, 313 पदों पर सीधी भर्ती

बंगाल मिरर, आसनसोल: ECL में नौकरी का मौका, 313 पदों की निकली वैकेंसी। ( Coal India Limited ) की अनुषंगी कंपनी ( Eastern Coalfields limited ) 313 पदों पर वैकेंसी निकली। माइनिंग सरदार के पद पर यह सीधी नियुक्ति होगी।

ECL द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 313 पदों में 127 सामान्य श्रेणी के लिए 30 आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए 83 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 46 अनुसूचित जाति के लिए और 23 अनुसूचित जनजाति के लिए है तथा 4 वैकेंसी अनुसूचित जनजाति के बैकलॉग की है ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 20 फरवरी से होगी अंतिम तिथि 10 मार्च 2022 है। माइनिंग में डिप्लोमा धारी इसके लिए आवेदन कर पाएंगे। यह डायरेक्ट रिक्रूटमेंट प्रक्रिया में ली जाएगी

https://bengalmirrorthinkpositive.com/2022/02/03/asansol-history-know-how-asansol-established/

Leave a Reply