ASANSOLBusiness

Asansol हॉकर्स मार्केट का निगमायुक्त ने किया दौरा, दिये सख्त निर्देश

बंगाल मिरर, साबिर अली, आसनसोल- ( Asansol News Today) आसनसोल नगर निगम के गिरजा मोड़ के नजदीक हॉकर्स मार्केट का निगमायुक्त  नितिन सिंघानिया एवं वाइस चेयरपर्सन अमिताभ बासु के नेतृत्व में अधिकारियों ने दौरा किया। इस दौरान हॉकरों को  मार्केट में सुव्यवस्थित होकर व्यापार करने का निर्देश दिया गया।इस दौरान सभी दुकानदारों को यह सूचित किया गया कि अपना अपना किराया नियमित भुगता करें। दुकान की ट्रेड लाइसेंस का व्यवस्था करे। नहीं तो नगर निगम से एक्शन लिया जाएगा।


Asansol हॉकर्स मार्केट

बात करने से पता चला कि एक एक दुकानदार का 10 साल का किराया बाकी है। कमिश्नर ने दुकानदारों से अपील की के जल्द से जल्द किराया चुका दे, ताकि भविष्य मे आप दुकादानरो मुश्किले न झेलनी पड़े। दुकानदारों की तरफ से भी कहा गया है कि हम लोग जल्द से जल्द किराया चुका देंगे एवं नगर निगम की हर ऑर्डर को मानेंगे और फुटपाथ से भी दुकान हटा देंगे। 


वहीं यूनियन नेता राजू अहलूवालिया का कहना है कि वाममोर्चा के समय बिना किसी प्लान के यह Asansol हॉकर्स मार्केट बनाया गया था। जिसके कारण आज तक यह बस नहीं सका। आज भी यहां हाकरों के बजाय दूसरे लोगों का कब्जा है। कुछ इलाके में असामाजिक तत्वों का कब्जा है। यहां ग्राहक न आने तथा दुकानें सही न होने से 80 फीसदी हॉकर फिर से फुटपाथ पर चले गये। इसे लेकर ठोस कदम उठाने की जरूरत है। 


Burnpur शादी में आ रहे 5 की सड़क हादसे में मौत 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *