PURI जाने वालों के लिए अच्छी खबर
बंगाल मिरर, आसनसोल, 23 नवंबर,2021 :PURI जाने वालों के लिए अच्छी खबर। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पटना और PURI के बीच स्पेशल ट्रेन के 4 अतिरिक्त फेरे चलाने की घोषणा की है।
यात्रियों की सुविधा के लिए पुरी और पटना के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के और भी 04(चार) अतिरिक्त फेरे चलायी जाएगी। इस ट्रेन के परिचालन से पश्चिम बंगाल झारखंड और बिहार के रेल यात्रियों को सुविधा होगी
08439 पुरी-पटना स्पेशल 04.12.2021 से 25.12.2021 (चार ट्रिप) के बीच प्रत्येक शनिवार को पुरी से 14:55 बजे खुलेगी और दूसरे दिन 09:25 बजे पटना पहुँचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय दूसरे दिन 02:20 बजे रहेगा।
08440 पटना – पुरी स्पेशल 05.12.2021 से 26.12.2021 (चार ट्रिप) के बीच प्रत्येक रविवार को पटना से 13:45 बजे खुलेगी और दूसरे दिन 09:45 बजे पुरी पहुँचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय उसी दिन 20:40 बजे रहेगा। इन ट्रेनों में जेनरल द्वितीय श्रेणी,स्लीपर क्लास और वातानुकूलित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध रहेगी।