RANIGANJ-JAMURIA

समाज के शोषित और वंचितों के साथ हैं सिंटू भुईयां

बंगाल मिरर, निमचा : भुइयाँ समाज उत्थान समिति के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री प्रभुदास की पुण्यतिथि ,स्थान निमचा के प्रांगण में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न संगठनों के हज़ारों लोग उपस्थित होकर पुष्प एवं माला अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। पंच तत्वों में विलीन श्री प्रभुदास अपने जीवन में सदैव उच्च विचारों के साथ काम करते हुए कोरोना महामारी के दौरान रानीगंज, पांडेश्वर, उखड़ा, नियामतपुर (देह व्यापार से जुड़ी बेबस महिलाओं सहित), हरिपुर, बराकर, आसनसोल, सीतारामपुर आदि स्थानों के पिछड़े लोगों तक कई दिनों तक भोजन उपलब्ध करवाने जैसे आदर्शपूर्ण कार्य किये।

श्री प्रभुदास के पुण्यतिथि पर भुइयाँ समाज उत्थान समिति के अलावा अन्य संगठनों के कई नेतागण एवं साधु-संतों ने उपस्थित होकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। भुइयाँ समाज उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष  सिंटू कुमार के नेतृत्व में किये गए कार्यों जो समाज के वंचित, शोषितों, किसानों, मजदूरों, आर्थिक-सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए निःस्वार्थ भाव से किये जाते हैं इसकी विभिन्न संगठनों ने सराहना किया। राष्ट्र महायादव संघ के राज्य अध्यक्ष- दिनेश यादव ने कहा कि जैसे सोनू सूद की तस्वीर बस, गाड़ी, ट्रेनों, हवाई अड्डों में लगाये गए ठीक उसी तरह से हम सिंटू भुइयाँ की तस्वीर भी सभी अंतर्राष्ट्रीय मार्गों एवं स्थानों में देखना की कामना करते है।

वही सफाई संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज हेला ने कहा कि हम जैसे सफाई कर्मियों के समस्याओं को लेकर हमेशा आवाज़ उठाने वाले सिंटू भुइयाँ हमारे लिए आदर्शरूप में है। बाउरी समाज के संगठन, पासवान समाज, नोनिया समाज, कोड़ा समाज आदि के नेतृत्वकर्ताओं के सिंटू भुइयाँ के नेतृत्व में किये गए देश के उन्नति के कार्यों को करने की बात की हैं । मौके पर उपस्थित साधु-संतों की ओर से बधाई दी गई एवं इस तरह से निडर भाव से काम करने की सलाह दी गई। इस दौरान राज्य उपाध्यक्ष भुईया समाज पबन भुईया मन्नू भुईया ,सुरेश भुईया,प्रकाश भुईया, सोमनाथ भुईया, छोटू भुईया ,अजय पासवान राकेश पासवान,सूरज हैला, सोना बावरी, श्याम मलिक ,मनोज हारी, अरुण बावरी ,कौशल भारती ,रखल चंद्र दास, सुचित्रा कोड़ा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *