ASANSOL

Asansol स्टेशन में आधुनिक सीआईटी कार्यालय का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल स्टेशन में आधुनिक सीआईटी कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को  आसनसोल रेल  मंडल के  वरिष्ठ  वाणिज्य  प्रबंधक शांतनु चक्रवर्ती ने फीता काटकर किया। सीआईटी कार्यालय को नये रूप से बनाये जाने से टिकट जांच कर्मियों में खुशी है।इस मौके पर अतिथि के रूप में सीनियर डीईएन(को-आर्डिनेशन)   कौशलेन्द्र कुमार एसीएम बीके शर्मा, मनोज तिवारी मौजूद थे। 

रेलमंडल की टिकट जांच से आय में सर्वाधिक योगदान करनेवाले चार टिकट जांच इंस्पेक्टरोंभावेश, मो. नसीम उर्फ मुन्ना,  सिउली दास  तथा  जाहिद  अख्तर को सम्मानित किया गया।रिटायर हुए दो सीआईटी डी चट्टोपाध्याय और डी टुडू को सम्मानित कर विदाई दी गई। इस दौरान मलय मजूमदार, सुबीर राय, तनु दत्ता, विद्युत बनर्जी समेत समस्त चेकिंग स्टाफ मौजूद थे।

Leave a Reply