ASANSOL

अग्रसेन सरस्वती शिशु विद्यामन्दिर चिरकुंडा बेहतर शिक्षा देने का कर रही प्रयास

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 27 नवम्बर । अच्छी और बेहतर शिक्षा  देने का प्रयास अग्रसेन सरस्वती शिशु विद्यामन्दिर चिरकुंडा के द्वारा किया जा रहा है और प्रत्येक वर्ष 90 प्रतिशत बचे उतीर्ण होते है। यही कारण है कि बंगाल के 90 प्रतिशत छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए ऊक्त विद्यालय में आते है ऊक्त बाते स्कूल के सचिव नीले कुमार गढयान ने एक प्रेस वार्ता में स्कूल परिसर में बोल रहे थे

उन्होंने कहा कि विद्यालय में बचो के द्वरा पूर्ण रूप से सफल होने तथा साफ सफाई और विकाश को देखते हुए नई दिली सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा एक से 10 बी तक कि मान्यता दी है और अबिलंब 11 वी और 12 वी की मान्यता के लिए आवेदन दिया गया है उन्होंने बताया कि समाज के हर वर्ग के लोगो ने स्कूल की विकास के लिए सहयोग किया है और ऊक्त विद्यालय में 10 प्रतिसत से अधिक अल्पसंख्यक के बचे पढ़ने आते है । उन्होंने बताया कि लगभग 100 बचो को उनकी सफलता को देखते हुए निषुल्क शिक्षा दी जाती है ऊक्त स्कूल में लगभग 1100 बचे है जबकि स्कूल स्थापना 1987 में हुई और मात्र 15 बचो को लेकर आरम्भ किया गया था

इस अवसर पर स्कूल के प्रधान प्रचार्य अशोक कुमार वर्मा ने बताया भारतीय संस्कृति के साथ साथ आधुनिक शिक्षा कम खर्च में बच्चो को दिया जाता है उन्होंने बताया कि पश्चिम बर्दवान जिले के चिनाकुड़ी ,नियामत पुर ,सीतल पुर,कुल्टी ,बराकर ,बलतोड़ीया ,मनबड़िया सहित अन्य स्थानों से बचे पढ़ने आते है इस अवसर पर उप प्रचार्य श्री मति सुनीता राय के अलावै प्रकाश महतो ,आसा स्वर्णकार ,अनुर्भ गोराई मंच पर उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *