Asansol Club Election आज नहीं होगा, NCLT ने 3 जनवरी तक लगाई रोक
बंगाल मिरर, एस सिंह,आसनसोल : विवादों के कारण एक बार फिर आसनसोल क्लब लिमिटेड का चुनाव ( Asansol Club Election) स्थगित कर दिया गया है। नेशनल कंपनी ला ट्रिब्यूनल ( NCLT) ने आसनसोल क्लब में 30 नवंबर को होने वाले चुनाव पर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि पहले हुए विवाद के बाद नये सिरे से क्लब की चुनाव प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी हो गई थी। 30 नवंबर को संभावित चुनाव को लेकर सारी तैयारियां भी हो गई थी। लेकिन अंतिम समय में एनसीएलटी ने चुनाव को स्थगित करने का निर्देश दिया।
क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव तथा कोषाध्यक्ष के एक-एक पद और उपाध्यक्ष के दो पद और दस कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होना है। पूर्व में हुए विवाद को लेकर केंद्र कर नये सिरे से एनसीएलटी और रजिस्ट्रार आफ कंपनीज में शिकायत की गई थी। इसमें चुनाव कमेटी को भी लपेटा गया था। वहीं पूर्व में तीन में से दो निदेशकों ने शोकाज का जवाब भी नहीं दिया था। इन सब विवादों के कारण चुनाव प्रक्रिया को लेकर फिर से विवाद गहराने की आशंका जताई जा रही थी। आखिरकार यह आशंका सच साबित हुई।
क्लब अध्यक्ष सोमनाथ बिस्वाल एवं सचिव शोभन नारायण बसु ने कहा कि एनसीएलटी के निर्देश के कारण फिलहाल तीन जनवरी तक चुनाव नहीं होंगे। लेकिन वह लोग एजीएम एवं नये सदस्यों को सदस्यता दे सकते हैं। क्लब एवं सदस्यों के हित के लिए जो भी कार्य होगा वह लोग करेंगे।