चैंबर सचिव ने की व्यवसायियों से सतर्क रहने की अपील
बंगाल मिरर, आसनसोल : अपने सारे व्यवसाई बंधुओं से अनुरोध किया जाता है कि ‘ जवाद ‘ चक्रवात की सुचना को देखते हुए आप सभी शनिवार एवं रविवार सतर्क रहने का प्रयास करें । निचले क्षेत्र के व्यवसाई बरसात आरंभ होने पर अपने सामानों को ज्यादा से ज्यादा उपर रखने का प्रयास करेंगें ।




अगर सम्भव हो तो सभी अपने अपने दुकानों में हमेशा के लिए पम्प की व्यवस्था करें ताकि पानी निकालने में आपको सुविधा हो एवं किसी का इंतजार ना करना पड़े । आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स नगर निगम , फायर ब्रिगेड एवं सरकारी महकमा को पहले से ही प्रस्तुत रहने का अनुरोध करता है । किसी भी मदद के लिए आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स से सम्पर्क कर सकतें हैं ।