Asansol में Fake Admission गिरोह, BB College में एडमिशन के नाम पर ठगी, शिकायत दर्ज
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol में Fake Admission गिरोह, शिकायत दर्ज। आसनसोल के बीबी कॉलेज में एडमिशन कराने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। जिसके बाद कॉलेज के प्राचार्य डा. अमिताभ बसु ने दक्षिण थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें विशाल पांडेय को आरोपी बनाया गया है।




उस पर आरोप है कि कॉलेज में दाखिले के नाम पर विद्यार्थियों से भारी राशि ली है। वहीं विद्यार्थियों का दाखिला कॉलेज में हुआ ही नहीं है। कालेज में इस तरह के विद्यार्थियों के आने के बाद यह जानकारी मिलने पर छानबीन के बाद कालेज की ओर से थाना में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।