ASANSOL

Municipal Elections को लेकर हाईकोर्ट में आयोग का हलफनामा

बंगाल मिरर, कोलकाता: Municipal Elections को लेकर हाईकोर्ट में आयोग का हलफनामा राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने कलकत्ता हाई कोर्ट में वोट से पहले के एक मामले में हलफनामा दाखिल किया है. हलफनामे में आयोग ने कहा, ” चरण आधारित वोट मतदाताओं को महामारी से बचाने के लिए है. राज्य को 7 से8 चरण में वोट चाहिए। राज्य बाकी वोट मई तक चाहता है।”

चुनाव आयोग (राज्य चुनाव आयोग) ने कहा, ”चुनाव आयोग के पास 15 हजार 687 ईवीएम हैं. कोलकाता चुनाव में 7,210 ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. यदि निर्धारित दिन पर मतगणना नहीं होती है, तो हाथ में 8,477 ईवीएम होंगी। चरणबद्ध तरीके से मतदान न होने पर पर्याप्त इवीएम उपलब्ध नहीं होंगे। 


गौरतलब है कि राज्य में सौ से अधिक निकायों में मतदान बाकी है। अभी सिर्फ कोलकाता नगरनिगम का ही मतदान 19 दिसंबर को होने जा रहा है। इसके बाद हावड़ा, बाली एवं आसपास का चुनाव होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *