ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

Asansol के नन्हें रिसान की उंची उड़ान, Asia बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज कराया नाम

बंगाल मिरर, रानीगंज : मानव शरीर के विभिन्न अंगों की भूमिका समेत वैज्ञानिक विश्लेषण से जुड़े लगभग 20 वीडियो बनाकर रानीगंज के बक्तारनगर इलाके के रहने वाले छात्र  रिसान घोष ने बड़ी छलांग लगाई है। उसने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया है। इतनी छोटी उम्र में मिली बड़ी कामयाबी को लेकर रिसान घोष को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।

सोमवार को श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड कारखाने के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (एचआर एंड कमर्शियल) सुमित चक्रवर्ती और कारखाने के मंगलपुर यूनिट के सीनियर कमर्शियल और फैक्ट्री मैनेजर उज्जवल चटर्जी रिसान घोष को सम्मानित करने उसके घर पहुंचे, जहां उन्होंने रिसान घोष को इस शानदार उपलब्धि के लिए न सिर्फ बधाई दी बल्कि एक टैब भी भेंट किया। इसके साथ ही छात्र के पिता सोमनाथ घोष और बैशाखी घोष को भी शुभकामनाएं दी।

श्याम सेल कारखाने के असिस्टेंट वाइस प्रोसिडेंट सुमित चक्रवर्ती ने बताया कि आसनसोल के सेंट पैट्रिक स्कूल के प्रथम श्रेणी के छात्र रिसान घोष ने छोटी सी उम्र में जो उपलब्धि हासिल की है वह अपने आप में काबिले तारिफ है। उन्होंने कहा कि उनलोगों ने रिसान घोष से मुलाकात कर एक टैब भेंट किया और उसका उत्साह बढ़ाया। साथ ही रिसान घोष के उज्ज्वल भविष्य की ईश्वर से कामना की।

Asansol में लोन नहीं चुकाया, फ्लैट हुआ सील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *