Asansol डाक मेला 15 से भारती भवन में, डाकघरों में समस्या की सीधे करें शिकायत : एसएसपी सैय्यद फराज हैदर नबी



बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today ) Asansol डाक मेला 15 से भारती भवन में, डाकघरों में समस्या की सीधे करें शिकायत : एसएसपी , आसनसोल डाक मंडल के नए वरिष्ठ डाक अधीक्षक(एसएसपी) का पदभार सैय्यद फराज हैदर नबी ने लिया है। वह भारतीय डाक सेवा के अधिकारी हैं। आसनसोल डाक मंडल में करीब एक दशक के बाद आइपीएस अधिकारी एसएसपी के रूप में आए हैं। 2009 में सुप्रियो घोष एसएसपी के रूप में सिर्फ एक महीने तक रहे थे, उनके पहले पीके सिंह 2005-08 तक एसएसपी थी। नए एसएसपी शेख फराज हैदर नबी ने मंगलवार को पत्रकारों से मुलाकात की।

उन्होंने कहा कि डाक विभाग की विभिन्न सेवा लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए आगामी 15 दिसंबर को बर्नपुर स्थित भारती भवन में डाक मेला का आयोजन किया जा रहा है। जहां कोई भी व्यक्ति आकर डाक विभाग की विभिन्न सेवा आधार कार्ड, डाक बीमा, सुकन्या समृद्धि, बचत खाता, जमा योजना आदि का लाभ ले सकते है। इस तरह का मेला डाक मंडल के विभिन्न हिस्सों में आयोजित होगा।
उन्होंने कहा कि वह एक महीना पहले ही आये है। डाक मंडल में कहीं भी किसी तरह की समस्या होती है तो सीधे शिकायत करें, उसकी छानबीन कर कार्रवाई की जायेगी। आधार को लेकर ढांचागत सुविधा का अभाव है। डाक मंडल में 54 किट से आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं। सभी डाकघर नियमित समय पर खुले और लोगों को सुविधा मिले इस पर जोर दिया जा रहा है।
Asansol के नन्हें रिसान की उंची उड़ान, Asia बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज कराया नाम