Durgapur में तृणमूल प्रदेश सचिव का काफिला दुर्घटनाग्रस्त
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : राज्य तृणमूल सचिव सह अभिनेत्री सायंतिका बंद्योपाध्याय का काफिला सड़क हादसे का शिकार हो गया. हादसा कंकासा के राजबांध के नेशनल हाईवे नंबर 19 के फ्लाईओवर पर हुआ. 12 पहियों वाला एक ट्रक नियंत्रण खो बैठा और सयंतिका बनर्जी की कार से जा टकराया। तृणमूल नेत्री के हाथ में कथित तौर पर मामूली चोट आई है।




कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा गुरुवार सुबह बांकुड़ा से कोलकाता जाने के दौरान हुआ। हादसे के बाद सयंतिका वापस बांकुड़ा चली गई। कंकसा पुलिस ने घातक ट्रक को जब्त कर लिया है। गौरतलब है कि सायंतिका बुधवार को बांकुड़ा आई थी वहां रैली भी की।