Asansol में दिव्यांगों को मिलेगी मदद, मारवाड़ी युवा मंच की पहल पर विशेष कैंप 21 से
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल के राहा लेन स्थित श्री श्याम मंदिर प्रांगण में एक संवाददाता सम्मेलन किया गया जिसमें अभिषेक केडिया सुदीप अग्रवाल आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य श्याम सोरेन सीताराम बगड़िया राजा गुप्ता अरुण पंसारी सहित श्याम सेवा ट्रस्ट के तमाम सदस्य उपस्थित थे । दरअसल आने वाले 21,22और 23 दिसंबर को आसनसोल के श्री श्याम मंदिर प्रांगण में और म्युनिसिपल पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।




कार्यक्रम के बारे में बताते हुए सुदीप अग्रवाल ने कहा कि अगले 21,22और 23 दिसंबर को यह शिविर लगाया जाएगा जिसमें करीब 200 लोगों को नकली अंग लगाने का लक्ष्य है । उन्होंने कहा कि पहले पंजीकरण की आखिरी तारीख12 दिसंबर थी लेकिन मांग को देखते हुए उसे बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दिया गया है । सुदीप अग्रवाल ने कहा कि 21 तारीख को आसनसोल के श्याम मंदिर प्रांगण में पंजीकृत दिव्यांगों के अंगो का नाप लिया जाएगा । इसके बाद 22 तारीख को इन अंगों को विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया जाएगा । 23 तारीख को आसनसोल के राहा लेन में इन कृत्रिम अंगों का वितरण किया जाएगा ।
वहीं श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सीताराम बगड़िया ने इस तरह के कार्यक्रम की सराहना की और इसे समाज के लिए कल्याणकारी बताया । उन्होंने आसनसोल नगर निगम को इस प्रयास में उनके संगठन का सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया । आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य श्याम सोरेन ने भी इस तरह के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से जो भी सहयोग लगेगा उसे करने के लिए निगम सदा तत्पर है ।