ASANSOL

Burdwan नगर पालिका के प्रशासक को CBI ने चिटफंड घोटाले में किया गिरफ्तार, 3 दिनों की रिमांड


बंगाल मिरर, आसनसोल : चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने बर्दवान नगर पालिका के प्रशासक प्रणव चटर्जी को गिरफ्तार किया है। कोलकाता से आई सीबीआई की टीम ने बर्दवान शहर स्थित नगर पालिका के प्रशासक प्रणव चटर्जी को उनके घर से गिरफ्तार किया। शुक्रवार को उनकी पेशी आसनसोल की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में की गई। जहां से सीबीआई कोर्ट ने प्रशासक प्रणव चटर्जी की जमानत याचिका खारिज कर 3 दिनों के लिए सीबीआई रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बर्दवान सन्मार्ग नामक चिटफंड कंपनी पर लगभग 4 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगा था। निवेशकों को आकर्षक ब्याज का प्रलोभन देकर ठगी की गई थी। धीरे-धीरे कई लोगों ने इस कंपनी में अपने रुपए निवेश किए थे। लेकिन उन्हें ना तो उनकी राशि वापस मिली और ना ही मुनाफा हुआ था। निवेशकों द्वारा इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी। बाद में चिटफंड घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी।

सीबीआई द्वारा इस मामले की जांच की गई। जहां बर्दवान नगर पालिका के प्रशासक प्रणव चटर्जी की संलिप्तता पाए जाने पर सीबीआई ने उन पर शिकंजा कस दिया।

Leave a Reply