Barakar में निगम बना रहा हॉकरों की सूची
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : आसनसोल नगर निगम कर्मचारियों ने बराकर के फुटपाथ पर दुकान चलाने वाले हॉकर्स की सूची बनाने का काम शुरू किया।नगर निगम की ओर से बराकर में अवैध कब्जा हटाने का काम तेजी से शुरू किया है।काफी संख्या में दुकानदारों ने बराकर में अवैध कब्जा हटा लिया है।परन्तु अभी भी सड़क के किनारे काफी संख्या में गरीब ठेला लगाकर जीविकोपार्जन करते है।
नगर निगम के अधिकारी स्वपन मित्रा एवं दीप भट्टाचार्य ने बताया कि नगर निगम के निर्देश पर हॉकर्स की सूची बनायी जा रही है।ताकि उन्हें सड़क किनारे अवैध कब्जा खाली कर पुनः उन्हें अन्य स्थानों पर दुकान चलाने की अनुमति दी जा सके।नगर निगम ठेला वाले दुकानदारों की आय का साधन बने रहा।इसे लेकर नगर निगम की ओर से योजना बनाया जा रहा है।