Kolkata किसान आंदोलन की जीत पर मनाई गई खुशियां
बंगाल मिरर, महानगर। पश्चिम बंगाल किसान कोआर्डिनेशन कमेटी एवं संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में कोलकाता में किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत पर डीजे की धुन पर जुलूस निकाल कर खुशियां मनाई गई। संयुक्त किसान मोर्चा जिंदाबाद लड़े हैं जीते हैं लड़ेंगे जीतेंगे आदि नारे लगाते हुए रैली निकाली गई।




पश्चिम बंगाल किसान कोआर्डिनेशन कमेटी के राज्य कन्वीनर तजेंद्र सिंह बल ने कहा कि किसान आंदोलन की जीत पर पूरे भारतवर्ष के किसानों में खुशियां मनाई जा रही है भारत के प्रधानमंत्री को किसानों कि आंदोलन के सामने झुकना पड़ा एवं क्षमा मांगते हुए प्रधानमंत्री ने कृषि कानून वापस लिए प्रधानमंत्री जी को समझ आ गया कि किसानों ने जो आंदोलन शुरू किया था वह देश हित एवं किसानों की हित के लिए था 1 वर्ष पश्चात प्रधानमंत्री को महसूस हुआ कि कृषि बिल कानून वापस लिया जाना चाहिए तभी देश का भला हो सकता है।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य स्तर का है इस मौके पर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सैन्य अफसरों के प्रति दुख ब्यक्त किया गया । विजय जुलूस में पश्चिम बंगाल के विभिन्न गुरुद्वारों के मैनेजिंग कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे इसके अलावा प्रमुख समाजसेवी बच्चन सिंह सरल, सरदार मलकीत सिंह, सरदार दलविंदर सिंह, राजा सिंह, हजारों की संख्या में किसान आंदोलन से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे।
श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण, PM ने कहा… “काशी तो अविनाशी है”
Miss Universe 2021 हरनाज कौर बनीं, सात समंदर पार फिर लहराया भारत का परचम