समाज के लिए कार्य करना ही प्राथमिकता : सिंटू
बंगाल मिरर, मनोज शर्मा, बाराबनी : भुईयां समाज उत्थान समिति के विस्तार हेतू पश्चिम बर्दवान ज़िला कमेटी के पुनःविस्तार गठन के दो सत्रीय के प्रथम बैठक दिनांक15/12/2021 ,2 बजे आरम्भ हुआ भनोड़ा कोलियर सरस्वती विद्या मंदिर के स्कूल के प्रांगण में किया गया।मुख्य अतिथि के रुप मे भुईयां समाज उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष सिंटू कुमार भुईयां उपस्थित रहे।




सभा की अध्यक्षता करते हुऐ कारू भुईयां जिला को मजबूत बनाने के लिये घर घर तक पहुचने का आव्हान किया।ज़िला कमेटी बैठक में भीभीन ब्लॉक अंचल से आकर अपनी उपस्थिति को दर्ज़ किये।भोला भुईया, परशुराम भुईयां, जयोगेन्द भुईया, मनु भईया, सोमनाथ भुईया, मनोहर भईया, सुरज भुईया, कृष्णा भईया, अमर भुईया, मांझी भुईया, बिट्टू भुईया आदि उपस्थित थे।प्रदेश अध्यक्ष सिंटू कुमार भुईया ने कहा कि भईया समाज ऐक ऐसा समाज हैं जो सामाजिक, आर्थिक, बैचारिक रुप से सबसे पिछड़े हैं, एसे पिछड़े समाज के लिए कार्य करना हमारे जीवन की प्राथमिकता रहें।
भईया समाज उत्थान समिति का गठन 29 दिसम्बर 2019 को किया गया था।प्रदेश कमिटी गठन के बाद ही प्रदेश के24 में से18 जिलों में जिला कमेटी एबं ब्लॉक कमिटी का गठन किया गया। सभी जिलों में पुनः 3 महीने के अंदर नए जिला कमेटी का विस्तार किया जाएगा