KULTI-BARAKAR

RMPA अध्यक्ष बने निसार, सचिव मकसूद

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- रूरल मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन (RMPA) कुल्टी ब्लॉक की नई कमेटी का गठन बुधवार नियामतपुर के नगर निगम कॉम्नेटी हॉल में ग्रामीण डॉक्टरों चुनाव हुआ। जहाँ काफी संख्याओं मे कुल्टी ब्लॉक के ग्रामीण डॉक्टरों ने अपने सूझ-बूझ से अपनी अपनी राय रख कर मत दिया। 11 सदस्यों वालीरूरल मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन (RMPA) के नई कमेटी मे फिर से दुबारा संस्था अध्यक्ष के रूप में डॉक्टर निसार आलम की नियुक्ति हुई

वही सेक्रेटरी मकसूद आलम को बनाया गया एवं कोषाध्यक्ष प्रदीप शर्मा को बनाया गया। 11 सदस्यों की कमेटी में उपाध्यक्ष मोहम्मद सलाम अंसारी एवं एके सिन्हा तथा उप सेक्रेटरी सुभाष प्रसाद शाव, अनवर हुसैन ट्रेजर सदस्य मे मोहम्मद शमीम अहमद, मोहम्मद अब्दुल रहमान, सुरेंद्र प्रसाद, साहब अली को शामिल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *