KULTI-BARAKAR

Durbar Samiti की Lachhipur Redlight शाखा का गठन, जबरन कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी– कुल्टी थाना अंतर्गत लाल बत्ती क्षेत्र लच्छीपुर में दुर्बार महिला समन्नवय समिति Durbar Samiti का शाखा की कमिटी की विधिवत घोषणा की गई । जिसमें मुख्य अतिथि डीसीपी (वेस्ट) अभीषक मोदी उनके साथ , निगम प्रशासक सदस्य मीर हासिम, कोलकाता दुबार मुखालय की महश्वेता मुखर्जी, केंद्रीय सचिव काजल बोस, डॉक्टर पी रॉय, डाक्टर अनिर्बाण राय, दिशा संस्था के डाक्टर नंद बनर्जी, दिशा के कोर्डिनेटर देबू अधिकरी, समाजसेवी बुम्बा मुखर्जी, कालटू सिंह राय,कुल्टी थाना निरक्षक प्रभारी अंजन राय, ओर नियामतपुर फाड़ी प्रभारी अमित हालदार सहित कई गणमान्य व्यक्तिगत उपस्थित थे। सर्वप्रथम लच्छीपुर शाखा का घोषणा करते हुए नई कमेटी का परिचय सभी से कराया गया जो बोर्ड के सदस्य बने हैं वह हैं  सौमेनसिंह रॉय (वकील),अमित हलदार (आईसी नियामतपुर) बुंबा मुखर्जी (अध्यक्ष एआईएचआर), डॉ। .अनिर्बान रॉय (सुपर बराकर अस्पताल), मीर हासिम (जन प्रतिनिधि) । इनके अलावा समाज के कई और प्रमुख लोग भी इस बोर्ड में शामिल हैं

Durbar Samiti

 मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित श्री मोदी ने कहा कि दुर्बार समिति Durbar Samiti द्वारा कुछ महीनों से इस अंचल में एक टीम तैयार कर यौन कर्मियों से जुड़े कार्यों को कर रही थी जिसमें से यौन कर्मियों में से और स्थानीय गणमान्य लोगो को लेकर एक कमेटी बनाई गई है ।  उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इस समिति के जहां भी संस्था है वहां के यौन पल्ली में किसी प्रकार का जबरन देह व्यापार नाबालिगों को देह व्यापार करने से रोकने या किसी महिला को जबरन देह व्यापार मैं उतारने का विरोध करती है । पुलिस के सहयोग से ऐसे अपराध को इलाके से समाप्त करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आशा करता हूं कि लच्छीपुर में भी दुर्बार द्वारा ऐसा ही कार्य किया जाएगा।


 वही दुर्बार Durbar Samiti की केंद्रीय वरिष्ठ सदस्य श्रीमती मुखर्जी कहां की पूरे बंगाल में दूर बार 40 योन पसलियों में अपना संगठन चलाती है सभी जगह स्थानीय गणमान्य पुलिस और यौन कर्मियों के बीच के लोगों की एक टीम बनाकर यौन कर्मियों को उनका अधिकार देने का कार्य करती है साथ ही उन्होंने कहा कि यौनपल्ली में कानून किसी भी अपराध का हम समर्थन नहीं करते हैं और सभी यौनपल्लियो की तरह यहां पर इसे भी चलाया जाएगा।

वही Durbar Samiti केंद्रीय सचिव ने कहा कि किसी भी यौन कर्मी पर जबरन कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही यह भी कहा कि आने वाले ग्राहक से ही यौन कर्मियों और उनके आश्रितों का भरण पोषण होता है और वैसे ग्राहकों के साथ मारपीट जबरन वसूली को कतई हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और इस पर पुलिस के सहयोग से कड़ाई से कार्रवाई भी की जाएगी वही दुबार अपनी नियम अनुसर सभी यौन कर्मि का परिचय पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र व जन्म प्रमाण पत्र को को देखकर सभी यौन कर्मियों का एचआईवी टेस्ट करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है वही सबका एंट्री रजिस्टर का कार्य भी शुरू किया और यह आदेश दीया गया कि क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी यौन कर्मियों को इन सभी प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

নারী পাচার প্রতিরোধ ও যৌনকর্মীপল্লী এলাকার সামগ্রিক উন্নয়নের কাজের জন্য স্বশাসিত বোর্ড গঠন করা হলো 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *