ASANSOL

Asansol नगरनिगम चुनाव को लेकर दासू का बड़ा चैलेंज

बंगाल मिरर, आसनसोल :भाजपा नेता सह पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी द्वारा लगाए गये आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रदेश टीएमसी सचिव सह आसनसोल नगरनिगम संयोजक वी. शिवदासन दासू ने चैलेंज किया कि भाजपा आसनसोल नगरनिगम चुनाव में 20 सीट भी नहीं जीत पायेगी। अगर भाजपा 20 सीट जीतेगी, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. क्या वह राजनीति से संन्यास लेंगे। उन्होंने कहा कि नगरनिगम में भारी बहुमत के साथ टीएमसी सत्ता में आयेगी

उन्होंने कहा कि जो यह बातें कह रहे हैं कि क्या टीएमसी ने उन्हें मेयर प्रोजेक्ट किया था। 2015 में चुनाव के बाद मेयर चुना था। यह लोग बच्चे हैं, दो दिन बाद कोलकाता नगर निगम का रिजल्ट आ रहा है। सबकुछ सामने आ जायेगा। मीडिया में चर्चा में रहने के ऐसा कर रहे हैं। जितेंद्र तिवारी का नाम लिए बिना उन्होंने पागल से तुलना करते हुए कहा कि मेरे कार्यालय में एक लड़का है, उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, वह भी इस तरह के अनाप-शनाप बातें करता है। उन्होंने कहा कि बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद सांसद बनने का सपना देखने लगा है।

टीएमसी में शामिल होने के लिए कुछ दिन पहले तक अभिषेक बनर्जी से माफी मांग रहे थे। इसके पहले टीएमसी के पक्ष में बोल रहे थे। भाजपा अपने लोगों को पीछे रखकर ऐसे लोगों को सामने लाकर अपनी साख खराब कर रही है। यह सब नेता भाजपा में ज्यादा नहीं रहेंगे। यह लोग टीएमसी में आने के लिए कतार में हैं। यह लोग बिना सत्ता के राजनीति नहीं कर सकते हैं। इन्हें पद चाहिए, अगर वास्तविक में राजनीति करते हैं तो बिना कोई पद के भाजपा के लिए काम करें।

One thought on “Asansol नगरनिगम चुनाव को लेकर दासू का बड़ा चैलेंज

  • Gopal Lal Barnwal

    Asansol Municipal Corporation me भाजपा यदि 20 सीट भी ले आया तो मैं भी राजनीतिक दल से त्याग दूँगा,
    दंगा पार्टी भाजपा पार्टी

    ये बात आप भाजपा जो 2 crore nokri de raha h, har sal. Bata de

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *