DURGAPUR

NIT Durgapur Placement : विद्यार्थियों को रिकॉर्ड 46 लाख का पैकेज

बंगाल मिरर, दुर्गापुर :  NIT Durgapur Placement एनआईटी दुर्गापुर के छात्रों को इस साल रिकॉर्ड 46 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज मिला है। जो अब तक का सर्वाधिक है। यहां औसतन  11.59 लाख रुपये प्रति वर्ष की सीटीसी की पेशकश की गई है, जो कि पिछले साल की तुलना में अधिक है। वहीं पहले छमाही में यहां प्लेसमेंट की दर भी 70 फीसदी पहुंच गई है। बाकी महीनों में यह और बढ़ने की संभावना है कोरोना संकट में बीते वर्ष यहां के 71 फीसदी विद्यार्थियों को कैंपस सेलेक्शन में प्लेसमेंट मिला था। 

 NIT Durgapur Placement
image source Linkedin

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुर्गापुर के  निदेशक डॉ. अनुपम बसु, ने बताया कि कि 17 स्नातक और 2 स्नातकोत्तर छात्र को  माइक्रोसॉफ्ट से लगभग 46 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज मिला है। जो कि पिछले वर्ष के 8 विद्यार्थियों को मिले 4 4लाख के पैकेज से अधिक है।  यहां 690 उपयुक्त विद्यार्थियों में 481 को  प्लेसमेंट मिला है। इस साल का औसतन सीटीसी 11.59 लाख वार्षिक है। जो पिछले बार के 7.95 लाख से अधिक है। 


 NIT Durgapur Placement इसके  कोर सेक्टर इंजीनियरिंग विभाग के बजाय संचार इंजीनियरिंग ने उद्योगों को पहले के वर्षों में प्लेसमेंट हासिल किया है, इस साल ज्यादातर सॉफ्टवेयर / आईटी कंपनियां कैंपस चयन के लिए आ रही हैं। उल्लेखनीय कंपनियां माइक्रोसॉफ्ट, अमेज़ॅन, गोल्डमैन सैक्स, क्वालकॉम, वेल्स फारगो, कोडेशन, जेपीएमसी (पीपीओ), जेपीएमसी (सीएफजी), रेबेल फूड्स, सीईएससी, लिंडे इत्यादि कंपनियों ने कैंपस सेलेक्शन किया है। 

फैकल्टी कोऑर्डिनेटर डॉ. तपस कुमार साहा ने कहा एनआइटी दुर्गापुर नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग  फ्रेमवर्क में सभी डीम्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय एनआइटी में छठे स्थान पर हैं। इंजीनियरिंग में 29 वें तथा पूरे भारत में 71 वें स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *